बीडीपीओ कार्यालयों में 22 अक्तूबर से लगेंगे समाधान शिविर

बीडीपीओ कार्यालयों में 22 अक्तूबर से लगेंगे समाधान शिविर

रोहतक, गिरीश सैनी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार, उपायुक्त अजय कुमार के मार्गदर्शन में जिला के सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालयों में 22 अक्तूबर से समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल ने बताया कि खंड स्तर पर रोहतक, कलानौर, महम, लाखनमाजरा व सांपला स्थित बीडीपीओ कार्यालयों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नागरिक विशेषतौर पर स्वामित्व से जुड़ी समस्याएं रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि ये शिविर सुबह 9 बजे शुरू होंगे और 11 बजे तक चलेंगे। शिविरों में समस्याएं सुनने व उनका समाधान करने को लेकर सभी संबंधित बीडीपीओ व अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविरों में आने वाले नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता व सरकार द्वारा निर्धारित समयबद्ध ढंग से किया जाएगा।