नागरिकों की परिवार पहचान पत्र और पेंशन संबंधित समस्याओं का प्राथमिकता से करें समाधानः डीसी धीरेंद्र खडग़टा

बुधवार को समाधान शिविर में आई 7 शिकायतें।

नागरिकों की परिवार पहचान पत्र और पेंशन संबंधित समस्याओं का प्राथमिकता से करें समाधानः डीसी धीरेंद्र खडग़टा

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने समाज कल्याण विभाग और क्रीड से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नागरिकों की पेंशन व परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं का समाधान प्रथमिकता के साथ करें। नागरिकों को प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

उपायुक्त बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनने के दौरान अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। बुधवार को समाधान शिविर के दौरान 7 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके समाधान के लिए संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की पेंशन सहित लगभग सभी जनकल्याणकारी योजनाएं परिवार पहचान पत्र के साथ जुड़ी हुई है। ऐसे में परिवार पहचान पत्र का दुरुस्त होना जरूरी है। उन्होंने विशेष रूप से क्रीड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों की परिवार पहचान पत्र से संबंधित त्रुटियों को समयबद्ध तरीके से दुरुस्त किया जाए। इसी प्रकार से उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों को पेंशन संबंधित योजनाओं का लाभ लेने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। आवेदन के साथ सभी औपचारिकताएं पूरी करने वाले नागरिकों की बिना किसी देरी के पेंशन बनाई जाए।

इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, एक्सईएन तरूण गर्ग सहित समाज कल्याण विभाग, क्रीड, कल्याण विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।