आमजन की समस्याओं का समाधान करना सरकार की पहली प्राथमिकताः सीएम नायब सिंह सैनी
समाधान शिविर के दौरान डीसी से शिकायतों के निपटान की रिपोर्ट प्राप्त की।

रोहतक, गिरीश सैनी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि आमजन की समस्याओं का समाधान करना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान करवाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर न जाना पड़े, इसलिए सभी जिला मुख्यालय और उपमंडल स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविरों में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं और आमजन की शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जाता है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने समाधान शिविर में आमजन की शिकायत सुन रहे रोहतक के जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा से बातचीत की और अब तक आई शिकायतों का विवरण लिया तथा उनके निपटारे से संबंधित जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने समाधान शिविर में 134 ए के तहत अपने बच्चों के दाखिले को लेकर आई स्थानीय शिवाजी कॉलोनी की रहने वाली महिला राजरानी से भी बातचीत की और उनकी इस समस्या के समाधान के बारे में उपायुक्त को निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने तुरंत प्रभाव से इस महिला की समस्या का समाधान करते हुए उसके बच्चों का डीएवी स्कूल में दाखिला सुनिश्चित करवाया।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बातचीत के दौरान समाधान शिविरों में अब तक आई शिकायतों के बारे में विवरण प्रस्तुत किया। उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविरों में आने वाली समस्याओं के अलावा विभिन्न समाचार पत्रों से मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर भी जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लंबित शिकायतों को लेकर भी रोजाना समीक्षा की जाती है।
उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में रोजाना 15 से 20 शिकायतें प्राप्त हो रही है, जिन शिकायतों का निपटारा जिला स्तर पर हो सकता है, उनका निपटारा तुरंत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसी शिकायत होती है, जिनका संबंध मुख्यालय अथवा सरकार की नीति से संबंधित होता है, ऐसी शिकायतों को मुख्यालय पर बनाए गए कोआर्डिनेशन सेल में भेजा जाता है और समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाता है। समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, सांपला के एसडीएम उत्सव आनंद, एएसपी वाई.वी.आर. शशि शेखर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक, नगराधीश अंकित कुमार, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त नमिता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।