सोनाक्षी सिन्हा: मैं चाहे जो करूं...
-*कमलेश भारतीय
आजकल सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी व 'दबंग गर्ल' सोनाक्षी सिन्हा ही छायी हुई है। वजह उसकी कल होने जा रही शादी या कहिये निकाह। सोशल मीडिया ने यह बवंडर उठा रखा है कि शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम रामायण, भाइयों के नाम राम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न जबकि सोनाक्षी के भाइयों के नाम लव कुश, पूरे रामायणमय परिवार से जुड़ी सोनाक्षी एक मुस्लिम युवक से शादी कर मां बाप का नाक क्यों कटाने जा रही है? क्या इसे सानिया मिर्ज़ा की शादी का अंत नहीं मालूम? उसके निकाह से ही कुछ सीख ले लेती। इतनी फिक्र है सोशल मीडिया को सोनाक्षी की, जैसे वह शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी नहीं, उनकी बेटी हो। क्यों भाई, क्या सोनाक्षी ऐसी पहली लड़की है जो किसी मुस्लिम लड़के से निकाह करने जा रही है? फिल्मी दुनिया में तो यह आम बात है। अब बताइये स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता से निकाह किया या नहीं? अपने समय की चर्चित अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने क्रिकेट के उन दिनों कप्तान नवाब मंसूर अली खान पटौदी से आयशा बेगम बन कर निकाह किया या नहीं? शाहरुख खान की पत्नी गौरी भी तो हिंदू ही तो है। कोई हाय तौबा नहीं इस पर। आमिर खान की पहली पत्नी रीना और दूसरी पत्नी किरण राव हिंदू ही तो थीं और कौन थीं। यदि सोनाक्षी सिन्हा एक मुस्लिम युवक से निकाह पढ़वा लेगी तो ऐसी क्या आफत आ जायेगी? उसकी अपनी ज़िंदगी है, अपना फैसला है, आप बेगानी शादी में कौन? क्या सुनील दत्त और नरगिस एक नहीं हुए थे ? क्या भाजपा नेता शाहनवाज खान और डाॅ रेणु हुसैन की शादी में कोई कमी है कहीं? कितनी खुशी से आपस में रह रहे हैं और ईद और दीवाली एकसाथ खुशी खुशी मनाते हैं। ईद पर तो मैं भी सपरिवार उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुबारक देकर सेवैयां खाने जाता हूँ हर साल।
नसीरुद्दीन शाह और पंकज कपूर की शादियां भी अंतरजातीय हैं। यही तो अपने देश की खूबसूरती है। हर धर्म का सम्मान और हर धर्म में शादी, विवाह या फिर निकाह। किसी को ऐतराज क्यों और किसलिए? सोशल मीडिया ने ऐसा भी शोर मचाया कि शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा अपनी बेटी के इस फैसले से नाराज हैं और शादी में नहीं भी जा सकते हैं लेकिन इन बातों पर शत्रुघ्न सिन्हा ने जवाब दिया कि सोना यानी सोनाक्षी मेरी प्यारी बेटी है और मैं भला उसकी शादी में क्यों नहीं जाऊंगा। पर सिन्हा परिवार का सारा ठेका तो सोशल मीडिया ने उठा रखा है कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं ? इसे कहते हैं बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना! ये दीवाने तो अजय देवगन की गृहस्थी में भी आग लगाने लगे हुए हैं कि तब्बू ने अजय देवगन के बचपन के प्यार के चलते अब तक शादी नहीं करवाई। ये सब बातें ही फिल्मी दुनिया की इमेज खराब करती हैं। पर इसी दुनिया में एक से एक अच्छे उदाहरण मौजूद हैं, इसलिए यह दुनिया चल रही है और चलती रहेगी! सोनाक्षी सिन्हा को खुशी खुशी निकाह कर लेने दीजिये और हो सके तो मुबारकवाद दीजिये नहीं तो कम से कम खामोश रहिये। किसी दोस्त की लिखी पंक्तियां हैं:
यह तो मन मिले का सौदा है दोस्त
सात भंवरों से विवाह नहीं होता !
-*पूर्व उपाध्यक्ष, हरियाणा ग्रंथ अकादमी।