राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एसपी ने दिलाई जवानों को शपथ
रोहतक, गिरीश सैनी । राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई और राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में अवगत कराया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस साल 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस-हर वोट को गिनना: कोई भी मतदाता पीछे न छूटे की थीम अनुसार मनाया गया है। 25 जनवरी 2011 से शुरू हुए इस दिवस का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है। 18 साल व उससे अधिक के सभी व्यक्तियों को निष्पक्ष होकर मतदान अवश्य करना चहिए। इसके अतिरिक्त सभी प्रभारी थाना के नेतृत्व में पुलिस थानों में जवानों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई।