44 वीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में दूसरा स्थान पाने वाले पुलिस कर्मी को एसपी ने दी बधाई

44 वीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में दूसरा स्थान पाने वाले पुलिस कर्मी को एसपी ने दी बधाई

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस में कार्यरत स.उप.नि. जयदीप ने मैसूर, कर्नाटक में आयोजित 44 वीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 (मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) में दूसरा स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारणिया ने जयदीप को सम्मानित किया और प्रशंसा पत्र भेंट किया।

पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारणिया ने सहायक उप निरीक्षक जयदीप को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से रोहतक पुलिस का नाम रोशन किया है। उन्होंने जयदीप को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।