एसपी ने सीनियर सिटीजन के साथ की पुलिस पब्लिक मीटिंग
रोहतक, गिरीश सैनी । उप पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने मंगलवार को स्थानीय हुड्डा सिटी पार्क में वरिष्ठ नागरिकों के साथ पुलिस पब्लिक मीटिंग की। इस मीटिंग में प्रभारी थाना सिविल लाइन निरीक्षक हर नारायण भी मौजूद रहे।
इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने पार्क में सैर करने आए व्यक्तियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शहर या कस्बे में अगर कोई अवैध कार्य करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। अवैध रूप से शराब व अन्य नशीले पदार्थ बेचने वाले व्यक्तियों बारे पुलिस को सूचना दें। अवैध रूप से हथियार रखने वाले लोगों की सूचना पुलिस के साथ साझा करें। अपराधियों के खिलाफ रोहतक पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। शरारती तत्वों व अपराधी व्यक्तियों बारे पुलिस को अवगत कराए।
उन्होंने कहा कि रोहतक पुलिस हर समय आमजन की सेवा में हाजिर है। आमजन की समस्याओं का हर संभव निदान करने के लिए जिला पुलिस हमेशा तत्पर है। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए मौके पर ही निदान करने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।