एनएसएस का विशेष शिविर आयोजित

एनएसएस का विशेष शिविर आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की एनएसएस इकाइयों द्वारा एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। सभी स्वयंसेविकाओं को सोनिया मलहान ने हैंड पेंटिंग की जानकारी दी। उन्होंने उसका डेमो भी दिया।

तत्पश्चात स्वयंसेविकाओ ने जन सेवा संस्थान द्वारा संचालित महिला वृद्धाश्रम का दौरा कर वहां रह रही वृद्ध महिलाओं की भोजन सेवा दी। वृद्धाश्रम की देख-रेख कर रहे स्टाफ ने छात्राओं को वृद्धाश्रम में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। शिविर में स्वयंसेविकाओ ने एनएसएस विषय पर ओपन क्विज में बढ़चढ़कर भाग लिया।

प्राचार्या डॉ रश्मि लोहचब ने आयोजन की सराहना की और स्वयंसेविकाओ को इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सोफिया जाखड़ व डॉ सविता मलिक मौजूद रहे।