सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रचार अभियान जारीः उपायुक्त अजय कुमार
भजन व ड्रामा पार्टियों के माध्यम से लोगों को दे रहे नशे से दूर रहने का संदेश।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों, विकास परियोजनाओं तथा सामाजिक कुरीतियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सूचना, जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। जिला में अब तक इस अभियान के तहत 106 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा चुके हैं। अभियान के दौरान नाटक व लोकगीतों के माध्यम से ग्रामीणों को नशे की लत से दूर रहने व अन्य सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि विभाग की जिला स्तर पर विभागीय भजन पार्टी, अनुबंधित भजन पार्टियों तथा एक अनुबंधित ड्रामा पार्टी द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। अनुबंधित ड्रामा पार्टी द्वारा नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए उन्हें हर प्रकार के नशे से बचने का संदेश दे रही है। विभाग के जिला स्तरीय कार्यालय में तैनात नाटक निरीक्षक पवन जांगड़ा की देखरेख में प्रचार मंडलियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जा रहे हैं। भजन व ड्रामा पार्टी द्वारा लोकगीतों व नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, पौधारोपण तथा समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों को दूर करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।