पीपीपी की त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए 22 जून तक गांव व वार्ड स्तर पर आयोजित किये जा रहे विशेष शिविरः एडीसी वैशाली सिंह

पीपीपी की त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए 22 जून तक गांव व वार्ड स्तर पर आयोजित किये जा रहे विशेष शिविरः एडीसी वैशाली सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने जिले वासियों का आह्वान किया है कि वे जिला प्रशासन द्वारा परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को ठीक करने के लिए आयोजित किये जा रहे शिविरों में पहुंचकर अपने परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को ठीक करवाये। जिला प्रशासन द्वारा आगामी 22 जून तक गांव व वार्ड स्तर पर विशेष शिविर आयोजित किये जा रहे है।

अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने कहा कि परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को ठीक करने के लिए टीमें गठित की गई है, जो 22 जून तक लगातार संबंधित गांव व वार्ड में परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को दुरुस्त करेंगी। नागरिक इस अवसर का भरपूर लाभ उठाते हुए अपने परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को ठीक करवाये। इन शिविरों का आयोजन राजकीय विद्यालयों में किया जा रहा है। विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा गांव में सरपंचों, पंचों व नंबरदारों को परिवार पहचान पत्रों की त्रुटियों को ठीक करने के लिए आयोजित किये जा रहे शिविरों की जानकारी दी गई है तथा आम लोगों को जागरूक करने के लिए मुनादी करवाई जा रही है। शहरी क्षेत्रों के प्रत्येक वार्ड में ऐसे शिविर आयोजित किये जा रहे है।

14/06/2024