अर्पण में विशेष बच्चों को किया बाल शोषण के प्रति जागरूक
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा स्थानीय अर्पण मानसिक दिव्यांग बाल संस्थान में विशेष बच्चों को बाल अधिकारों, पोक्सो एक्ट, बाल विवाह, चाइल्ड हैल्पलाइन 1098, डायल 112 के बारे में जागरूक किया गया। परिवीक्षा अधिकारी संतोष कुमारी ने पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से बताया तथा जागरूकता शिविर में बच्चो को डेमो द्वारा गुड टच व बैड टच के बारे में समझाया।
उन्होंने कहा कि नाबालिग बच्चों को यदि कोई गलत नजर से देखता है तो तुरंत टीचर या माता-पिता को यह बात बतानी चाहिए ताकि आने वाली किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने बाल अधिकार, बाल विवाह व डायल 112 के बारे में व इसे इस्तेमाल करने की जानकारी दी। कोई भी बच्चा 112 पर कॉल करके भी मदद ले सकता है। यह आपातकालीन सेवा है, जो 24 घंटे काम करती है। इस दौरान स्कूल इंचार्ज नीलम कटारिया, अंजू वर्मा, नरेश, मंजीत, राधा, मीनाक्षी, रोहित, सुकन्या, राकेश, सरोज, संतोष सहित अन्य मौजूद रहे।