सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्टडीज में विशेष विस्तार व्याख्यान आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्टडीज में बुधवार को एक विशेष विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने बतौर मुख्य वक्ता इस व्याख्यान कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कुलीनरी एंड हॉस्पिटैलिटी प्रोफेशन्स बारे जागरूक किया। प्रो. आशीष दहिया ने विद्यार्थियों को भारतीय पाककला विषय पर संचालित वैल्यू एडेड कोर्स करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों की कुलीनरी स्किल्स विकसित करने, एम्प्लॉयबिलिटी एनहांसमेंट को बढ़ाएगा तथा एंटरप्रेन्योरशिप की राह खोलेगा। सीडीएस निदेशक प्रो. राधेश्याम ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया। सीडीएस की उप निदेशक डॉ. प्रतिमा देवी ने आभार जताया। इस दौरान आईएसएल टीचर राम नाथ सिंह, नितेश शर्मा, इंटरप्रेटर रणदीप सिंह व दीपक समेत डीटीआईएसएल तथा डीआईएसएलआई पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी मौजूद रहे।