गेट-जैम परीक्षा 2025 की तैयारी के लिए विशेष सूचना सत्र आयोजित

गेट-जैम परीक्षा 2025 की तैयारी के लिए विशेष सूचना सत्र आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी में गेट-जैम परीक्षा 2025 की तैयारी के लिए विशेष सूचना सत्र का आयोजन किया गया।

आईआईटी रुडक़ी के गेट-जैम ऑफिस के सहयोग से आयोजित इस विशेष सूचना सत्र में आईआईटी, रुडक़ी के गणित विभाग के प्रोफेसर डॉ. उदय सिंह ने-ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग तथा ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स बारे विस्तार से व्यावहारिक जानकारी दी। उन्होंने इन परीक्षाओं को पास करने के लिए जरूरी तैयारियों के बारे में विस्तार से बताते हुए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। यूआईईटी के निदेशक प्रो. युद्धवीर सिंह ने प्रो. उदय सिंह का पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। स्वागत भाषण डा. चंचल हुड्डा ने दिया। आभार प्रदर्शन डा. ईशा ने किया। प्राध्यापक डा. ईशा तथा डॉ. गुरदयाल ने इस सूचना सत्र का संचालन एवं समन्वयन किया।