भारत में शासन के सुधार और पुनरुत्थान शिल्प पर जीयू में विशेष व्याख्यान आयोजित

भारत में शासन के सुधार और पुनरुत्थान शिल्प पर जीयू में विशेष व्याख्यान आयोजित

गुरुग्राम , गिरीश सैनी । कुलपति प्रो. दिनेश कुमार के मार्गदर्शन में गुरुग्राम विवि के कानून और मानविकी संकाय तथा आईसीएसएसआर के संयुक्त तत्वाधान में -भारत में शासन के सुधार और पुनरुत्थान शिल्प विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुभाष कुंडू ने अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर किया।

बतौर मुख्य वक्ता एनआईटीटीई एजुकेशन ट्रस्ट के एकेडमिक निदेशक प्रो. संदीप शास्त्री ने अपने संबोधन में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के माध्यम से देश के भविष्य को बदलने का आह्वान किया। उन्होंने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए विशेष रूप से नए विचारों और नवाचारों का उल्लेख करते हुए युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। इस दौरान कानून और मानविकी संकाय के डीन डॉ. राकेश कुमार योगी सहित प्राध्यापक, अधिकारी व विद्यार्थी मौजूद रहे।