जेनेटिक्स विभाग में विशेष व्याख्यान आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के जेनेटिक्स विभाग में बुधवार को क्रोनिकल जेनेटिक अपडेट लेक्चर सीरीज के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय के जेनेटिक्स विभाग के प्रो. सुरजीत सरकार ने विशेष व्याख्यान दिया।
प्रो. सुरजीत सरकार ने अपने संबोधन में - फ्रॉम फ्रूट फ्लाई टू बेडसाइड: ऑवर एटेंपट्स विद ड्रोसोफिला एज ए मॉडल आर्गेनिज्म एंड डिफरेंट एक्सपेरिमेंटल आस्पेक्ट्स यूजिंग ड्रोसोफिला विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने पॉलीग्लुटामाइन विकारों जैसे हंटिंगटन रोग, विभिन्न तरह के एटाक्सिएस को न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारियों के एक समूह के रूप में विस्तार से बताया।
डॉ. रीतू यादव ने प्रारंभ में स्वागत करते हुए रिसोर्स पर्सन का परिचय दिया। जेनेटिक्स विभागाध्यक्ष प्रो. मीनाक्षी वशिष्ठ ने आभार जताया। इस अवसर पर डॉ. एसके तिवारी, डॉ. नीलम सहरावत, डॉ. मुकेश तंवर समेत विभाग के शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।