हिन्दी दिवस पर महिला विवि में विशेष व्याख्यान आयोजित
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। राजभाषा हिन्दी दिवस के अवसर पर भगत फूल सिंह महिला विवि के हिन्दी विभाग द्वारा एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। बतौर वक्ता, एमडीयू रोहतक के सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ संजीव कुमार ने छात्राओं को हिन्दी भाषा के महत्व के बारे में बताया तथा तत्कालीन परिवेश के संदर्भ में उसकी उपयोगिता से भी अवगत कराया। उन्होंने हिन्दी को देश की अस्मिता के साथ जोड़ते हुए कहा कि भाषाई संवाद सिर्फ स्वाभिमान व आत्म संतोष का विषय नहीं, बल्कि उसके लिए हिन्दी भाषा को कर्तव्यबोध व व्यवहार में लाने की भी आवश्यकता है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कला एवं भाषा संकाय के अधिष्ठाता प्रो अशोक वर्मा ने स्वागत संबोधन किया तथा हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दी। हिन्दी विभाग की अध्यक्षा प्रो गीता फोगाट ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन डॉ सुकीर्ति ने किया। इस दौरान डॉ अजीत, डॉ प्रमोद, डॉ कुलदीप, डॉ कलम एवं आचार्य मनीष कुमार सहित छात्राएं मौजूद रही।