अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर विशेष व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग की इंगलिश लिटरेरी सोसायटी द्वारा अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभागाध्यक्ष प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रथम व्याख्यान सत्र में डॉ. राज कुमार वर्मा ने अंग्रेजी साहित्य के इतिहास एवं विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने साहित्य के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक पहलुओं को समझने के महत्व को रेखांकित किया।
दूसरे व्याख्यान सत्र में डॉ. राजकुमार वर्मा ने साहित्य के महत्व एवं विभिन्न पहलुओं पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम के प्रारंभ में विभागाध्यक्ष प्रो. रणदीप राणा ने स्वागत भाषण दिया। इंगलिश लिटरेरी सोसायटी की एडवाइजर प्रो. रश्मि मलिक ने व्याख्यान कार्यक्रम की रूपरेखा एवं आयोजन उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस दौरान विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।