जीएनडीयू, अमृतसर में विशेष व्याख्यान श्रृंखला का आगाज
अमृतसर:गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर में भारत सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव व अमृतकाल अभियान के अंतर्गत विशेष व्याख्यान श्रृंखला प्रारंभ की गयी है। यह व्याख्यानमाला गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर के यशस्वी उपकुलपति प्रोफ़ेसर (डॉ.) जसपाल सिंह संधू की प्रेरणा, कुशल नेतृत्व और सुयोग्य निर्देशन में आयोजित की जा रही है। इस व्याख्यान माला के संयोजक हिन्दी- विभाग के एसोसिएट प्रोफ़ेसर, ड्रामा कल्ब के सलाहकार और ईओसी-पीडबल्यूडी के नोडल अधिकारी डॉ. सुनील कुमार हैं। इस विशेष व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत ड्रामा, थियेटर, रंगमंच, दिव्यांगता, भाषा और साहित्य, समाज और संस्कृति जैसे विषयों पर देश-विदेश के प्रतिष्ठित विद्वान अपने कई व्याख्यान देंगे। यह व्याख्यानमाला बहुविषयक, बहुभाषी और बहुपयोगी रहेगी। विशेषज्ञ हिन्दी,पंजाबी और अंग्रेजी भाषाओं में संवाद स्थापित करेंगे। इस व्याख्यान माला से विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शोधार्थी और विद्यार्थी बड़े स्तर पर लाभन्वित होंगे। गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर द्वारा आयोजित हो रही यह व्याख्यान माला अपनी तरह का अनूठा और महत्वपूर्ण प्रयास है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय देश भर के अग्रणी और प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है और सांस्कृतिक, शैक्षणिक कार्यक्रमों के सतत आयोजन से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ही विश्वविद्यालय का प्रमुख ध्येय है। उप कुलपति प्रोफ़ेसर (डॉ.) जसपाल सिंह संधू के कुशल नेतृत्व में विश्वविद्यालय निरंतर नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।