तनाव मुक्त रहने के बारे में विशेष व्याख्यान आयोजित

तनाव मुक्त रहने के बारे में विशेष व्याख्यान आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभाग में तनाव मुक्त रहने के बारे में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रारंभ में विभागाध्यक्ष प्रो. सेवा सिंह दहिया ने मुख्य वक्ताओं का स्वागत किया और तनाव मुक्त रहने के बारे में विस्तार से बताया।

मुख्य वक्ता कुसुम ने बताया कि आज के समय में युवाओं में तनाव लगातार बढ़ रहा हैं, जिसे हमें कम करना चाहिए। हमें अपना ध्यान सकारात्मक सोच की तरफ लगाना चाहिए। मुख्य वक्ता मोनिका ने बताया कि आजकल मोबाइल रूपी दुनिया में रहने के चलते तनाव की भावना पैदा होती है। इस दौरान प्रो. एस.पी. वत्स, डॉ. प्रताप सिंह, डॉ. प्रोमिला, आईजी केडी श्योराण, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।