विशेष कानूनी जागरूकता व साक्षरता कार्यक्रम हुआ आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्थानीय भिवानी चुंगी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षा नीरजा कुलवंत कलसन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान के मार्गदर्शन में चाइल्ड मैरिज, चाइल्ड लेबर, जेंडर सेंसिटाइजेशन, बाल तस्करी, गुड एंड बैड टच, पोस्को और बच्चों के अधिकारों एवं हितों से संबंधित एक विशेष कानूनी जागरूकता व साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता रोहिणी सिंह मुद्गल व रोहित मुद्गल ने बताया कि बाल विवाह समाज की जड़ो तक फैली बुराई, लैंगिक असमानता और भेदभाव का ज्वलंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं और हम सबको अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। विद्यार्थियों को जुवेनाइल जस्टिस एक्ट व पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी गई। प्राधिकरण की ओर बच्चों को पौधे वितरित किए गए तथा छायादार व फलदार पेड़ लगाए गए। विद्यार्थियों को मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में भी जानकारी दी।