विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर अर्पण संस्थान में विशेष कानूनी जागरूकता व साक्षरता कार्यक्रम आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस एवं नालसा (मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना 2015 के विषय पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष नीरजा कुलवंत कलसन तथा सीजेएम एवं प्राधिकरण के सचिव अनिल कुमार कौशिक के मार्गदर्शन में स्थानीय अर्पण मानसिक दिव्यांग संस्थान में मानसिक रूप से बीमार एवं मानसिक रूप से अक्षम बच्चों और व्यक्तियों के अधिकारों एवं हितों से संबंधित एक विशेष कानूनी जागरूकता व साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल की अधिवक्ता सोनम सिंह ने मानसिक रूप से बीमार एवं मानसिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के अधिकारों एवं हितों से संबंधित विस्तार से जानकारी दी। सिविल अस्पताल रोहतक से डॉ. करमबीर कुमडु, मनीषा (लेफ्टिनेंट) और सीटू नर्सिंग ऑफिसर की टीम ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। इस मौके पर जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव देवेंद्र चहल, संस्थान इंचार्ज नीलम कटारिया, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. सुकन्या व अन्य विशेष शिक्षक मौजूद रहे।