स्कूली विद्यार्थियों के लिए विशेष कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

स्कूली विद्यार्थियों के लिए विशेष कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन तथा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. तरन्नुम खान के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सनसिटी स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में एक विशेष कानूनी जागरूकता व साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ताओं ने इस शिविर में बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, गुड व बैड टच, पॉक्सो, बच्चों के अधिकारों व हितों के बारे में जानकारी दी तथा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जा रही मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में भी बताया। इस दौरान प्राचार्या नीरजा, एकेडमिक डीन रवि, रेणु, पैनल अधिवक्ता सतबीर सिंह मेहरा व शशि कांत सहगल सहित अध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।