29 जुलाई से 3 अगस्त तक सर्वोच्च न्यायालय में लंबित मामलों को निपटाने के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजनः सीजेएम अनिल कौशिक

29 जुलाई से 3 अगस्त तक सर्वोच्च न्यायालय में लंबित मामलों को निपटाने के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजनः सीजेएम अनिल कौशिक

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं सीजेएम अनिल कौशिक ने बताया कि सम्मानीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आगामी 29 जुलाई से 3 अगस्त 2024 तक सर्वोच्च न्यायालय में लंबित मुकदमों के निपटारे के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। सर्वोच्च न्यायालय में लंबे समय से चलने वाले केसों से संबंधित जो पक्षकार सर्वोच्च न्यायालय की विशेष लोक अदालत के सामने अपना पक्ष रखना चाहते हैं, वे 28 जुलाई  से पहले जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, रोहतक के कार्यालय में हेल्प लाईन नं 01262-257408 व मोबाइल नंबर 9896199622 पर संपर्क कर सकते हैं। पक्षकारों के बीच सुलह की संभावनाओं को परखते हुए ऐसे मामलों पर आगामी कार्यवाही की जायेगी और जिन मामलों में पार्टी सरकार है, ऐसे मामलों को इस विशेष लोक अदालत में निपटाए जाने की संभावना है।