कैंसर के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए विशेष मैमोग्राफी बस एक अनूठी पहलः समाजसेवी राजेंद्र बंसल
निःशुल्क मैमोग्राफी कैंसर स्क्रीनिंग कैंप में 50 महिलाओं की जांच।

महम, गिरीश सैनी। एलपीएस बोसार्ड एवं डा. अनिता नरूला चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में महम स्थित पंजाबी धर्मशाला में एक निःशुल्क मैमोग्राफी कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में बतौर मुख्य अतिथि, महम से विधायक बलराम दांगी ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं रंश किया के एमडी राजेंद्र बंसल मौजूद रहे। शिविर की अध्यक्षता समाज सेवी एवं एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन ने की।
मुख्य अतिथि, विधायक बलराम दांगी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि मातृशक्ति को स्वस्थ रखने के लिए इस प्रकार के आयोजन नियमित रूप से जरूरी हैं। विशिष्ट अतिथि राजेंद्र बंसल ने कहा कि कैंसर के प्रति महिलाओं को जागरूक करने और उन्हें बेहतरीन चिकित्सा परामर्श प्रदान करने के लिए यह एक अनूठी पहल है। समाजसेवी राजेश जैन ने कहा कि मैमोग्राफी के लिए इस विशेष बस को शुरू करने का उद्देश्य महिलाओं को स्तन कैंसर के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं का आह्वान किया कि बढ़चढ़, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे शिविर आयोजित करें।
डा. अर्जुन नरूला ने बताया कि इस शिविर में 50 महिलाओं की निःशुल्क जांच की गई। उन्होंने कहा कि 40 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को अपनी मैमोग्राफी करवानी चाहिए, ताकि शुरुआती स्टेज पर ही कैंसर का पता लग सके और समय से इलाज किया जा सके। वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं को कैंसर के लक्षण तथा बचाव के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान रंश किया मोटर्स की एमडी प्रीति बंसल एवं समाजसेविका अनु बलराम दांगी ने भी महिलाओं को इस प्रकार की स्वास्थ्य जागरूकता मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।