बैंकिंग क्षेत्र में करियर निर्माण पर विशेष सत्र आयोजित

बैंकिंग क्षेत्र में करियर निर्माण पर विशेष सत्र आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च में - करियर ऑपरच्यूनिटी इन द बैंकिंग सेक्टर विषय पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया।


सीसीपीसी तथा इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल बैंकिंग के सहयोग से आयोजित इस विशेष सत्र का संचालन एक्सिस बैंक के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट जेपीएस अनेजा ने किया। जेपीएस अनेजा ने बैंकिंग, फाइनेंसियल सर्विसेज तथा इंश्योरेंस सेक्टरों बारे विस्तार से जानकारी दी और इन क्षेत्रों में बेहतर करियर निर्माण का रोडमैप विद्यार्थियों के साथ साझा किया। उन्होंने इंडस्ट्री ट्रेंड्स, जरूरी स्किल सेट्स तथा करियर प्रोग्रेशन ऑपरच्यूनिटी बारे व्यावहारिक जानकारी दी।


सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने बैंकिंग सेक्टर में करियर के लिए जरूरी कौशल बारे जानकारी दी। इमसॉर निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा ने कहा कि संस्थान विद्यार्थियों के करियर डेवलपमेंट पर विशेष फोकस करने के लिए प्रतिबद्ध है। सीसीपीसी उप निदेशक डा. अमन वशिष्ठ तथा डा. सौरभ कांत ने इस कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन किया।