शिक्षक दिवस पर भाषण तथा कविता पाठ प्रतियोगिता 5 सितंबर को
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू का सांख्यिकी विभाग 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में भाषण तथा कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन करेगा।
आनुवंशिकी विभागाध्यक्षा प्रो. मीनाक्षी वशिष्ठ ने बताया कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान करेंगे। डीन, फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज प्रो. राजेश धनखड़ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। प्राध्यापक डॉ. एस.के. तिवारी, डॉ. रीतू यादव, डॉ. नीलम सहरावत तथा डॉ. मुकेश तंवर कार्यक्रम समन्वयन समिति सदस्य हैं। यह कार्यक्रम आनुवंशिकी विभाग में प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगा।