फसल खरीद के साथ-साथ उठान कार्य में लाएं तेजीः मंडलायुक्त संजीव वर्मा
रोहतक मंडलायुक्त ने किया अनाज मंडी में फसल खरीद कार्य का निरीक्षण।
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक मंडल आयुक्त संजीव वर्मा ने शुक्रवार को स्थानीय अनाज मंडी का दौरा कर फसल खरीद का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने फसल खरीद व उठान से संबंधित विभागों व एजेंसियों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि फसल खरीद के साथ-साथ फसल का उठान भी साथ-साथ होना चाहिए।
अनाज मंडी में जायजा लेने के दौरान मंडलायुक्त संजीव वर्मा ने मंडी में किसानों व आढ़तियों से बात की और उनकी समस्याएं के बारे में पूछा। इस दौरान उपमंडलाधीश आशीष कुमार भी मौजूद रहे। मंडी में गांव बालंद के किसानों ने मंडलायुक्त को बताया कि उन्होंने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल को दर्ज करवाया हुआ है, उसके बाद भी उनकी फसल वेरीफाई नहीं हो रही है। फसल वेरीफाई न होने के कारण उन्हें गेट पास नहीं मिल रहे, इससे उनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर मंडलायुक्त ने किसानों की इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
मंडलायुक्त संजीव वर्मा ने मंडी परिसर में बिजली, पेयजल और सफाई व्यवस्था आदि सुविधाओं के बारे में जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि मंडी परिसर में सफाई व्यवस्था को नियमित रूप से दुरूस्त रखा जाए। निरीक्षण के दौरान खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह ने मंडलायुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार तक जिला में 378 मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है, जिसमें से 157 मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले भर की मंडियों में 371 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है, जिसमें 285 मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि खरीद की गई फसल का उठान किया जा रहा है। मंडलायुक्त ने कहा कि मेरी फसल-मेरी ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज फसल की ही खरीद की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को गेट पास मिलने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए।