सर्वांगीण विकास में खेलों की अहम भूमिका हैः प्रो. गुलशन लाल तनेजा
कैंपस स्कूल की 40वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न।
रोहतक, गिरीश सैनी । खेल लीडरशिप डेवलप करते हैं, टीम वर्क सिखाते हैं। खेल से विद्यार्थी हार को स्वीकार करना तथा जीत को सेलिब्रेट करना सीखते हैं। सर्वांगीण विकास में खेलों की अहम भूमिका है। यह उद्गार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बुधवार को यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में आयोजित दो दिवसीय 40वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए।
मुख्य अतिथि कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने अपने चिरपरिचित अंदाज में प्रेरणादायी हिन्दी गीत -चांद तारों से बढ़ना है आगे, सुनाकर विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रो. तनेजा ने कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। इसलिए विद्यार्थी खेल हो, शिक्षा हो, या जीवन का कोई भी क्षेत्र हो, कड़ी मेहनत से सफलता की राह पर आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने गुरु नानक देव के विचारों को साझा करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक ने स्वागत भाषण दिया और इस दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में आयोजित गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में रानी झांसी हाउस चैंपियन बना तथा सुभाष हाउस रनर अप रहा। सीनियर बॉयज कैटेगरी में ग्यारहवीं कक्षा का कार्तिक तथा सीनियर गर्ल्स कैटेगरी में बारहवीं कक्षा की लक्षिता बेस्ट एथलीट बनीं। जूनियर बॉयज में आठवीं कक्षा का जिंकू तथा जूनियर गर्ल्स में आठवीं कक्षा की पायल बेस्ट एथलीट बने।
शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक मनोज हुड्डा व पीटीआई पवन कुमार ने इस प्रतियोगिता का संचालन एवं समन्वयन किया। शिक्षिका रेणु बाला व डॉ. मंजु हुड्डा ने मंच संचालन किया। इस दौरान जूलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. विनीता शुक्ला, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. सर्वदीप कोहली, कैंपस स्कूल इंचार्ज विवेक कौशल, केएस राठी समेत कैंपस स्कूल के शिक्षक, स्टाफ कर्मी, विद्यार्थी, अभिभावक एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे।