खेलों से जीवन में अनुशासन, टीम भावना एवं नेतृत्व क्षमता होती है प्रबलः एसडीएम आशीष कुमार
छठे हरियाणा राज्य स्तरीय अंडर 11 खेल महाकुंभ का शुभारंभ, 11 स्पर्धाओं में राज्य भर से 5200 खिलाड़ी।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपमंडलाधीश आशीष कुमार ने कहा कि खेलों से बच्चों के जीवन में अनुशासन, टीम भावना एवं नेतृत्व क्षमता विकसित होती है। बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका है। खेलों से बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा भी प्रबल होती है।
उपमंडलाधीश आशीष कुमार स्थानीय राजीव गांधी खेल स्टेडियम परिसर में जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 6वीं हरियाणा राज्य स्तरीय अंडर इलेवन खेल महाकुंभ का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित खिलाडिय़ों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व एसडीएम आशीष कुमार ने बतौर मुख्यातिथि खेल ध्वजारोहण कर खेल महाकुंभ के विधिवत शुभारंभ की घोषणा की। सभी खिलाड़ियों ने भव्य मार्चपास्ट निकाला तथा खेल भावना से खेल महाकुंभ में हिस्सा लेने की शपथ ली।
उपमंडलाधीश आशीष कुमार ने प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस महाकुंभ में 11 प्रतिस्पर्धाओं में प्रदेश के सभी 22 जिलों के 5200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिताओं का 6 स्थलों पर आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा खिलाडिय़ों के ठहरने, खाने तथा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सभी आयोजन स्थलों पर चिकित्सा अधिकारियों के नेतृत्व में एंबुलेंस तैनात की गई हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक ने कहा कि खेल महाकुंभ में सभी विभाग पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं। शिक्षा विभाग द्वारा खिलाडिय़ों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की गई हैं। मुख्यातिथि आशीष कुमार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बैज एवं कैप लगाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन 6 स्थानों पर किया जा रहा है। स्थानीय पठानिया पब्लिक स्कूल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, राजीव गांधी खेल स्टेडियम में एथलेटिक प्रतियोगिताएं, अगस्त्य इंटरनेशनल स्कूल में योग, शतरंज एवं कैरम की प्रतियोगिताएं, मानव रचना सुनारिया में कबड्डी, टग ऑफ वॉर व खो-खो की प्रतियोगिता, स्थानीय ओमैक्स सिटी स्थित जैड ग्लोबल स्कूल में स्केटिंग प्रतियोगिता, स्थानीय सर छोटूराम स्टेडियम में कुश्ती तथा जिम्नास्टिक की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के शुभारंभ के अवसर पर मॉडल टाउन स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एवं सुंदरपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान डाइट मदीना के प्राचार्य वीरेंद्र मलिक, डीएससी से नोडल अधिकारी भिवानी से राजेश ढांडा व सिरसा से हरबंस सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी रंजना दलाल, ऋतु पंघाल, सुमन हुड्डा, सरिता पंघाल, एईईओ राकेश सिवाच, बीआरसी सुंदर लाल, जय भगवान, सदानंद खत्री, पुष्पा शर्मा, प्राध्यापक सुनीता अहलावत, शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी, प्रतिभागी टीमों के प्रभारी एवं सभी जिलों के प्रतिभागी खिलाड़ी मौजूद रहे।