खेलों से जीवन में प्रतिस्पर्धा की भावना प्रबल होती हैः वाइस चेयरमैन रिंकू सैनी
रोहतक, गिरीश सैनी। राष्ट्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता आयोग के वाइस चेयरमैन रिंकू सैनी ने कहा कि खेलों से न केवल हमारा स्वास्थ्य सही रहता है, बल्कि जीवन में प्रति स्पर्धा की भावना भी प्रबल होती है, जो सबसे जरूरी है। उन्होंने युवाओं से पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भाग लेने का आह्वान किया।
वाइस चेयरमैन रिंकू सैनी गांव लाढ़ौत भैयापुर में दादा भूरे वाला मंदिर में आयोजित कुश्ती और कबड्डी प्रतियोगिता को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश और प्रदेश ने खेलों में अपनी अलग पहचान बनाई है। यहां के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आज दुनिया के विकसित देशों में उच्च पदों पर यहां के युवा हैं। पूरे विश्व में हरियाणा के युवाओं की धाक है।
उन्होंने कहा कि कुश्ती और कबड्डी हरियाणा प्रदेश के विशेषकर ग्रामीण आंचल के पारम्परिक खेल हैं। इन खेलों में खिलाडिय़ों का पूरा दमखम लगता है और पसीना निकलता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार निरंतर खेलों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें। नशा शरीर को खोखला कर जीवन को तबाह कर देता है। उन्होंने कहा कि युवा अपना लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करें और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।
इस दौरान रणवीर फौजी, सुरेंद्र लाढ़ौत, अशोक, रामकरण पहलवान, संजय सरपंच, अजय सरपंच भैयापुर, आशीष कुमार और अनिल पहलवान सहित आसपास के गांवों से गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।