दोआबा कॉलेज में स्पोर्टस ट्रॉयल
जालन्धर: प्रिं. डॉ. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कॉलेज में विभिन्न स्पोर्टस डिसिपलिन मौजूद हैं ताकि विद्यार्थियों को खेलों के प्रति उत्साहित किया जा सके। इस के लिए कॉलेज परिसर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का भव्य इंडौर स्पोर्टस सटेडियम, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन कोर्टस, स्वीमिंग पूल, जिम, क्रिकेट, हैंडबाल, फुटबाल ग्राऊंडस शामिल हैं। पिछले कईं वर्षों से इन्हें सुचारु ढंग से चलाये जा रहे हैं तथा कॉलेज के विद्यार्थी विभिन्न खेलों में यूनिवर्सिटी, स्टेट एवं राष्ट्रीय स्तर में बढिय़ा प्रदर्शन करते रहे हैं। प्रिं. डॉ. प्रदीप भंडारी ने कहा कि इसी कड़ी में फिजीकल एजुकेशन विभाग सत्र 2021-22 के लिए स्पोर्टस ट्रॉयल आयोजित करने जा रहा है जिसमें लड़कों की क्रिकेट, बैडमिंटन, रैसलिंग, रगबी, कराटे व बैसबॉल के ट्रॉयल 30 जुलाई, 2021 को सुबह 10 बजे से लिए जाएंगे। लड़कियों के बैडमिंटन, फुटबॉल, सॉफटबाल, हैंडबाल, रगबी, क्रिकेट, रैसलिंग व कराटे के ट्रॉयल 31 जुलाई को 10 बजे से लिए जाएंगे। लड़कों की खो-खो और वॉलीबाल टीम की ट्रॉयल 1 अगस्त को सुबह 10 बजे से लिए जाएंगे। चयनित खिलाडिय़ों को प्रोफॉरमेंस और उपलब्धियों के आधार पर फुलफ्रीशिप, हॉस्टल और डाईट आदि की सुविधा दी जाएगी। सबंधित विद्यार्थी इन ट्रॉयलस के लिए फिजीकल एजुकेशन विभागध्यक्ष डॉ. मंदीप सिंह से सम्पर्क कायम कर सकते हैं।