मतदान ड्यूटी में तैनात स्टाफ ने किया पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान

मतदान ड्यूटी में तैनात स्टाफ ने किया पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा है कि मतदान ड्यूटी पर तैनात स्टाफ का पोस्टल बैलेट के माध्यम से सुविधा केंद्रों पर मतदान करवाया गया। जाट शिक्षण संस्थान में स्थापित चारों विधानसभाओं के मतदान केंद्रों में स्थापित सुविधा केंद्रों पर मतदान ड्यूटी में तैनात ऐसे कर्मचारियों का मतदान करवाया गया, जिन्होंने फार्म 12 में आवेदन किया था। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान में शामिल करने के प्रयासों के अंतर्गत ऐसे सुविधा केंद्र बनाकर पोस्टल बैलेट से मतदान करवाया गया।