बाल मजदूरी पर स्टेकहोल्डर्स की बैठक आयोजित

बाल मजदूरी पर स्टेकहोल्डर्स की बैठक आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। बाल मजदूरी पर आयोजित स्टेकहोल्डर्स बैठक की अध्यक्षता हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन प्रवीन जोशी ने की। इस बैठक में विशेष रूप से अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार व अंडर ट्रेनिंग आईएएस अभिनव सिवाच ने शिरकत करते हुए कहा कि हमें बाल श्रम की बुराई को जड़ से मिटाने के प्रयास करने होंगे, इसके लिए जिला प्रशासन हर प्रकार के कदम उठाने के लिए तैयार है।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बाल मजदूरी की समस्या और उसके समाधान के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा करना था। सभी स्टेकहोल्डर्स ने अपने-अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए और बाल मजदूरी रोकने के लिए कड़े कानून लागू करने, जागरूकता अभियान चलाने और बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने के पहलुओं पर चर्चा की गई।

चेयरपर्सन प्रवीन जोशी ने बताया कि बाल मजदूरी न केवल बच्चों के शिक्षा के अधिकार का हनन है, बल्कि उनके मानसिक और शारीरिक विकास को भी प्रभावित करता है। ऐसे में आयोग ने सरकार और अन्य संबंधित विभागों से मिलकर प्रभावी नीतियों को लागू करने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि आयोग इस समस्या के समाधान के लिए विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपिका सैनी ने भी बाल श्रम पर अपने विचार व्यक्त किया। इस दौरान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य मीना कुमारी, सुमन राणा, मांगे राम, गणेश कुमार, बाल सुरक्षा सलाहकार शशिकान्त और दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। इस बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई के स्टेकहोल्डर्स जिसमें पुलिस, अभियोजन, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग व बालकों के क्षेत्र में कार्य कर रहे गैर सरकारी संगठनों के जिला महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, रेवाड़ी, झज्जर व रोहतक से प्रतिनिधि शामिल हुए।