जनता की अपेक्षाओं पर हर हाल में खरा उतरेगी प्रदेश सरकारः राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा

जिला के शहरी क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा।

जनता की अपेक्षाओं पर हर हाल में खरा उतरेगी प्रदेश सरकारः राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा

रोहतक, गिरीश सैनी। राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि जिस प्रकार से हरियाणा की जनता ने अपना विश्वास जताकर प्रदेश में भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया है, उसी प्रकार से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का गठन होने के साथ ही पूरी सरकार एक्शन मोड पर काम कर रही है। स्वयं मुख्यमंत्री रात को 2 बजे भी अपने मुस्कराते हुए चेहरे के साथ लोगों से मिलते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं। उन्होंने कहा कि विगत दो योजनाओं में भाजपा सरकार द्वारा किए गए जनहित के कार्यों के चलते ही प्रदेश की जनता ने तीसरी बार बीजेपी के हाथों में सरकार की बागडोर सौंपी है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी और किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने दी जाएगी।

राज्यसभा सांसद जांगड़ा मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों के साथ जिला के शहरी क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान डीसी अजय कुमार, नगर निगम आयुक्त डॉ ब्रह्मदत्त सिंह रांगी और संयुक्त आयुक्त नवदीप सिंह भी मौजूद रहे। राज्यसभा सांसद ने अधिकारियों से रोहतक नगर निगम के अलावा महम, कलानौर और सांपला नगर पालिका क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों के साथ शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट पेयजल व्यवस्था के अलावा कॉलोनियों के अप्रूव्ड करने और प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन की विस्तार से विस्तार से समीक्षा की।

समीक्षा बैठक के दौरान राज्यसभा सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के सभी शहरी क्षेत्र में एक विशेष कार्य योजना बनाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए। गलियों और नालों से कूड़े-कचरे का उठान नियमित रूप से किया जाए। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था में लगे कर्मचारियों की निगरानी की जाए ताकि कोई भी सफाई कर्मचारी अपने काम में कोताही न बरते। उन्होंने स्थानीय काठमंडी में 8 साल पहले बनाए गए नाले की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोहतक के अलावा अन्य तीनों नगर पालिकाओं में बने सार्वजनिक शौचालयों की भी सफाई व्यवस्था नियमित रूप से होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि स्ट्रीट लाइटों को पोल टू पोल चेक किया जाए। जहां भी जिस पोल पर स्ट्रीट लाइट खराब है, उसको तुरंत प्रभाव से दुरुस्त किया जाए ताकि रात के समय पर शहर और कस्बे रोशन नज़र आएं। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों को भी वर्किंग में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त रहते हैं तो चोरी या अन्य आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगता है।

राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार द्वारा 3 करोड़ नए घरों का प्रावधान किया गया है, ऐसे में अधिकारियों को चाहिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना के लाभ से वंचित न रहे। इसी प्रकार से लोगों को सोलर सिस्टम का लाभ लेने के बारे में भी जागरूक करें।