बच्चों को निमोनिया से बचाने के लिए 28 फरवरी तक मनाया जाएगा राज्य स्तरीय सांस अभियानः उपायुक्त नरेंद्र कुमार
![बच्चों को निमोनिया से बचाने के लिए 28 फरवरी तक मनाया जाएगा राज्य स्तरीय सांस अभियानः उपायुक्त नरेंद्र कुमार](https://www.cityairnews.com/uploads/images/image-750x-2025-01-01-05:51:59pm-67753367f0366.jpg)
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निमोनिया से बचाने के लिए आगामी 28 फरवरी 2025 तक प्रदेशभर में राज्य स्तरीय सांस अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत नागरिकों को निमोनिया के बारे में जागरूक किया जाएगा।
उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बताया कि निमोनिया एक गंभीर बीमारी है, जो देश में 5 साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु का सबसे बड़ा कारण है। उन्होंने कहा कि घरेलू उपचार में समय न गंवाते हुए निमोनिया के लक्षण पहचान कर बच्चे को तुरंत स्वास्थ्य कार्यकर्ता या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाएं।
उपायुक्त ने बताया कि निमोनिया के लक्षणों में खांसी और जुकाम का बढ़ना, तेजी से सांस लेना, सांस लेते समय पसली चलना या छाती का नीचे धंसना, तेज बुखार आना आदि शामिल है। सांस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को इस गंभीर बीमारी से बचाना तथा अभिभावकों को जागरूक करना है।