17 अगस्त को रोहतक में प्रस्तावित राज्य स्तरीय खिलाड़ी सम्मान समारोह के लिए उपायुक्त अजय कुमार, खेल विभाग के निदेशक यशेंद्र सिंह व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने आयोजन स्थलों का किया निरीक्षण

17 अगस्त को रोहतक में प्रस्तावित राज्य स्तरीय खिलाड़ी सम्मान समारोह के लिए उपायुक्त अजय कुमार, खेल विभाग के निदेशक यशेंद्र सिंह व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने आयोजन स्थलों का किया निरीक्षण

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार, खेल विभाग के निदेशक यशेंद्र सिंह तथा पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने 17 अगस्त को रोहतक में प्रस्तावित राज्य स्तरीय खिलाड़ी सम्मान समारोह के लिए समारोह स्थलों का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के उपरांत इस कार्यक्रम का आयोजन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर में करने का निर्णय लिया। इस सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ओलंपिक खेलों, पैरा ओलंपिक तथा एशियन खेलों में पदक प्राप्त करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।

उपायुक्त अजय कुमार ने अन्य संबंधित अधिकारियों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ सम्मान समारोह के लिए विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया तथा वहां पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के उपरांत यह निर्णय लिया गया कि इस राज्य स्तरीय खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के परिसर में किया जायेगा। इस समारोह का आयोजन 17 अगस्त की सायं को होगा। खेल विभाग द्वारा सम्मान समारोह के लिए भव्य आयोजन किया जायेगा, जिसमें खिलाडिय़ों के परिजनों को भी आमंत्रित किया जायेगा।

 

इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, खेल विभाग के उपनिदेशक सुनीता खत्री एवं गिरिराज के अलावा खेल विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।