जब तक एक-एक वोट ना पड़ जाए, तब तक लागू रहें और जागू रहेः पूर्व सीएम हुड्डा
कहे, काउंटिंग होने तक पूरी तरह अलर्ट रहें कांग्रेस प्रत्याशी, नेता व कार्यकर्ता।
रोहतक, गिरीश सैनी। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले रोहतक में अलग-अलग जगह लोगों से घर-घर जाकर मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान चाय-खाने पर चर्चा करते हुए सभी से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का यह पर्व सभी को उत्साह और भाईचारे के साथ मनाना है। जब तक एक-एक वोट नहीं डाला जाता, सभी को लागू और जागू रहना है। कांग्रेस के तमाम उम्मीदवारों, नेताओं व कार्यकर्ताओं को 8 तारीख को मतगणना होने तक पूरी तरह अलर्ट रहना है।
पूर्व सीएम ने कहा कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। चुनाव प्रचार के दौरान पूरे हरियाणा में लोगों से मिलने और बरसों के राजनीतिक अनुभव के आधार पर वो कह सकते हैं कि इस बार चुनाव को लेकर जनता में सिर्फ उत्साह नहीं, बल्कि एक बेकरारी, एक बेचैनी, एक बेसब्री है। लोग बेसब्री से मतदान का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इस बार जनता सिर्फ नई सरकार बनाने के लिए वोटिंग नहीं करेगी, बल्कि इस बार जनता लठ तंत्र को खत्म करके, सच्चा लोकतंत्र स्थापित करने के लिए वोट करेगी। इस बार जनता किसान, जवान, पहलवान, सरपंच, टीचर, कर्मचारी और व्यापारियों पर लाठी-गोलियों की चोट मारने वालों को, वोट की चोट मारने के लिए वोट करेगी। उन्होंने कहा कि इस बार जनता नशेड़ी बनती जा रही जवानी को वापस खिलाड़ी बनने के लिए, हरियाणा से अपराधी, गैंगस्टर, बदमाशों, नशा तस्करों और फिरौती माफिया को भगाने के लिए, यौन शोषण के आरोपियों को संरक्षण देने वालों को सबक सिखाने और दलित-पिछड़ों का आरक्षण खत्म करने वालों को जवाब देने के लिए वोट करेगी।
पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि 10 साल के शासन के दौरान बीजेपी ने कभी जनता की आवाज नहीं सुनी। अगर किसानों ने अपनी आवाज उठाई तो बीजेपी ने उन्हें देशद्रोही-खालिस्तानी बोला। बेरोजगारों ने आवाज उठाई तो उसे भर्ती रोको गैंग, सरपंचों ने अपनी बात रखनी चाही तो उन्हें भ्रष्टाचारी, कर्मचारियों ने आवाज उठाई तो उन्हें निकम्मा बोला। समाज के हर वर्ग को बीजेपी ने अपमानित किया, लेकिन अब इस अपमान का बदला लेने का समय आ गया है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बार फिर वोट काटुओं से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि वैसे तो लोकतंत्र में हर 5 साल में जनता को ये मौका मिलता है, लेकिन हरियाणा की जनता को 10 साल के बाद बीजेपी के अत्याचार और तानाशाही को खत्म करने का मौका मिला है। क्योंकि पिछली बार जेजेपी ने जनता के साथ विश्वासघात करके हरियाणा के 5 साल बर्बाद कर दिए, इसलिए इस बार ऐसी कोई गलती मत करना। ये बात सार्वजनिक हो चुकी है कि इनेलो, जेजेपी, हलोपा या निर्दलीयों को दिया गया हर वोट बीजेपी के खाते में जाएगा। बीजेपी सीधे मुकाबले में कांग्रेस से नहीं जीत सकती है, इसलिए उसने साज़िश के तहत कई छोटे दलों और निर्दलीयों को चुनाव में उतारा है। इसलिए अपना एक-एक वोट कांग्रेस उम्मीदवार को ही दें।