गुजवि में स्टॉक मॉक ट्रेनिंग वार्षिक प्रतियोगिता संपन्न, रिया बनी विजेता
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस (एचएसबी) में शेयर बाजार की जागरूकता एवं विद्यार्थियों को शेयर मार्केट के गुर सिखाने के लिए एचएसबी स्टूडेंट स्टॉक एक्सचेंज के तत्वावधान में स्टॉक मॉक ट्रेनिंग वार्षिक प्रतियोगिता संपन्न हुई।
एचएसबी के निदेशक प्रो विनोद कुमार बिश्नोई ने मुख्य अतिथि एवं आईआईएफएल के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रिंस अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस वार्षिक प्रतियोगिता में रिया गुप्ता ने प्रथम, अजय ने दूसरा तथा सुबोध ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रो विनोद कुमार बिश्नोई ने बताया कि आज के दौर में विशेषकर वित्तीय बाजार में बहुत तेजी से बदलाव हो रहे हैं, फिर चाहे स्टॉक मार्केट हो या कमोडिटी मार्किट हो या करेंसी मार्किट हो या ग्लोबल वित्तीय संरचना का बदलता स्वरूप हो। विद्यार्थियों को नवीनतम जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए तथा उन्हें बदलते वितीय स्वरूप में रोजगारपरक बनाने व उनके व्यावहारिक वित्तीय कौशल विकास में यह प्रतियोगिता बहुत ही प्रभावशाली व उपयोगी है। प्रिंस अग्रवाल ने विद्यार्थियों को वित्तीय बाजार के बारे में व्यवहारिक ज्ञान से अवगत करवाया। इस कार्यक्रम की संयोजिका प्रो श्वेता सिंह व पूजा गोयल ने बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए इस प्रतियोगिता में कुल 278 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था और यह स्टूडेंट स्टॉक एक्सचेंज प्रतियोगिता तीन विभिन्न चरणों में संपन्न हुई। इस मौके पर स्टूडेंट एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर प्रो ऊबा सविता, प्रो हरभजन बंसल, प्रो बी के पूनिया, प्रोएनएस मलिक, प्रो अंजू वर्मा, प्रो दीपा मंगला, डॉ हिमानी शर्मा, डॉ सुनीता रानी, डॉ निधि, डॉ वनिता, डॉ विजेंदर पाल सैनी, डॉ सुरेश कुमार बाकर, डॉ मोनिका, डॉ कोमल, डॉ अंजली गुप्ता तथा डॉ प्रमोद आदि मौजूद रहे।