देशहित में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करेः राजेश जैन

देशहित में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करेः राजेश जैन

शिविर में 230 यूनिट रक्त एकत्र
रोहतक, गिरीश सैनी। भारतीय सेना के लिए रक्तदान एवं स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश जैन ने शिरकत की। इस दौरान जैन ने देशहित में मतदान अवश्य करने की अपील करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना हमारी रक्षा सीमा पर करती है, हमारा भी देश के लिए कुछ दायित्व बनता है।

इस शिविर में 230 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। सभी रक्तदाताओं को मुख्य अतिथि राजेश जैन व अन्य अतिथियों ने उपहार एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। राजेश जैन ने रक्तदाताओं व अन्य उपस्थित जन को आगामी 25 मई को मतदान करने की शपथ भी दिलवाई। इस दौरान राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल, विकास, विनोद, अशोक, वीरेन्द्र वशिष्ठ, माईकल, पुनित आदि मौजूद रहे।