विद्यार्थियों को दिए तनाव प्रबंधन के टिप्स

विद्यार्थियों को दिए तनाव प्रबंधन के टिप्स

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू की कॅरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में बॉटनी एवं संस्कृत विभाग में- स्ट्रेस मैनेजमेंट एंड एडेप्टिंग टू चेंज तथा द आर्ट ऑफ पब्लिक स्पीकिंग विषय पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए।


ग्लोबल सोल्यूशंस इंडिया के सहयोग से आयोजित इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में ट्रेनिंग डायरेक्टर प्रो. आशा कपूर ने विद्यार्थियों को तनाव प्रबंधन के टिप्स दिए तथा भाषायी कौशल में महारथ हासिल करने के गुर बताए। उन्होंने पर्सनल तथा प्रोफेशनल लाइफ में सफलता प्राप्त करने का मूलमंत्र विद्यार्थियों को दिया।


सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान तथा उप निदेशक डा. अमन वशिष्ठ ने इन कार्यक्रमों का समन्वयन व संचालन किया। बॉटनी विभागाध्यक्षा प्रो. अनीता सहरावत व प्रो. सुरेंद्र यादव, डा. आशा शर्मा, डॉ. सुंदर सिंह आर्य और संस्कृत विभागाध्यक्षा प्रो. सुनीता सैनी व प्राध्यापक डा. रवि प्रभात ने रिसोर्स पर्सन का स्वागत किया।