34 दिनों से हड़ताल पर बैठे लिपिकों ने प्रदेश सरकार की शांति व सद्बुद्धि के लिये किया हवन
रोहतक, गिरीश सैनी। कलैरिकल एसोसिएशन वैलफेयर सोसायटी की जिला उपायुक्त कार्यालय पर अनिश्चितकालीन हड़ताल 34वें दिन भी जारी रही।
जिला प्रधान सुभाष पांचाल ने बताया कि सोमवार को हरियाणा सरकार की आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ किया गया। सभी ने सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए परमात्मा से प्रार्थना भी की। उन्होंने बताया कि बहुजन समाजवादी पार्टी के सभी राज्य व जिला पदाधिकारियों ने लिपिक वर्ग की 35400 वेतनमान की जायज मांग को लिखित में समर्थन दिया और राज्य कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री को भी मांग पूरी करने बारे अनुरोध पत्र लिखा।
लिपिकीय वर्ग द्वारा जारी भूख हड़ताल के सिलसिले में सोमवार को कविन्द्र, सुनील, रोहित, अन्जु सैनी, नीलम रानी व नीतु गर्ग भूख हड़ताल पर रहे। धरने को जगत सिंह, ओमपाल सिंह, मंजीत, चन्द्र नम्बरदार, कुलदीप सिंह, जय प्रकाश कौशिक, अत्तर सिंह, के के हंस आदि ने संबोधित किया। धरने में विभिन्न विभागों में कार्यरत लिपिक वर्गीय कर्मचारी शामिल हुए।