हरियाणा में मजबूत व सकारात्मक विपक्ष, हर वर्ग की आवाज़ उठाएगाः सांसद दीपेंद्र हुड्डा

हरियाणा में मजबूत व सकारात्मक विपक्ष, हर वर्ग की आवाज़ उठाएगाः सांसद दीपेंद्र हुड्डा

रोहतक, गिरीश सैनी। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शुक्रवार को रोहतक में कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा के चुनाव नतीजों ने पूरे देश को अचंभित किया है। भाजपा चुनाव को प्रभावित करने के लिए बड़े स्तर पर जो कर सकती थी, उसने किया। बरहाल अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है और नयी सरकार को वो शुभकामनाएं देते हैं कि जनता के हित में काम करे। जनता ने हमारी जो जिम्मेदारी लगाई है, उसके तहत सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए हर वर्ग की आवाज़ उठायेंगे और हर वर्ग की लड़ाई लड़ेंगे।

सांसद ने कहा कि हरियाणा में लोगों ने लगभग बराबर का मत प्रतिशत देकर टक्कर का मजबूत विपक्ष चुना है और हरियाणा के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा विपक्षी दल (37 विधायकों) विधानसभा में भेजा है। अपने जनादेश के माध्यम से लोगों ने हरियाणा की राजनीति में जो संतुलन बनाया है, उसे बीजेपी सरकार नजरंदाज न करे।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार चुनाव के समय जनता से किये वादों को पूरा करे। प्रतिपक्ष जनता की उम्मीदों व आकांक्षाओं को पूरा करने में पूर्ण सहयोग देगा और साथ ही जन समस्याओं को उजागर करने की अपनी जिम्मेदारी भी निभाएगा। /22/11