समाज की सबसे बड़ी ताकत है मजबूत भाईचाराः सांसद डॉ अरविंद शर्मा
विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत।
रोहतक, गिरीश सैनी। लोकसभा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि समाज की सबसे बड़ी ताकत मजबूत भाईचारा और एकजुटता है, जिससे समाज तरक्की करता है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि आपस में एक दूसरे की मदद करें और सामाजिक कार्यो में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें।
सांसद डॉ शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता के सहयोग से देश विकास की नई डगर पर चल रहा है। सरकार द्वारा दी जाने वाली तमाम रियायतों व सब्सिडी को सीधे लोगों के खातों में डिजिटल माध्यम से पहुंचाने के लिए व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भय एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण के संकल्प की दिशा में आगे बढ़ते हुए अनेकों तरीकों से केंद्र एवं प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए प्रयत्न कर रही। सांसद अरविंद शर्मा ने वीरवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। वह मोदी सरकार के नौ साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भी पहुंचे। अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश की सरकार हर वर्ग का भला करने की दिशा में अग्रसर हैं। सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल मुख्य रूप से सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण को समर्पित रहा है। भारतीय जनता पार्टी सेवा ही संकल्प के मंत्र के साथ जन कल्याण के कार्य में लगी है। सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश व हरियाणा में ढांचागत विकास, सेना का आधुनिकीकरण, मजबूत अर्थव्यवस्था, हर घर नल से जल, हर घर शौचालय, हर घर रसोई गैस सिलेंडर, किसान के लिए बीज से बाजार तक की नीति, प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि के तहत सीधे बैंक खाते में पैसे भेज रहे हैं। हर नागरिक के स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान भारत योजना पेश की। हरियाणा में भाजपा सरकार ने आगे बढ़ते हुए चिरायु योजना लागू की। रोहतक लोकसभा क्षेत्र में 152 डी एक्सप्रेस वे, केएमपी, रोहतक में उपरगामी मार्ग, एलिवेटेड रेल मार्ग, बाढ़सा में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान, अब केएमपी के साथ दोहरी रेल लाइन, मेट्रो विस्तार, झज्जर को गुरग्राम-दिल्ली तक रेल मार्ग से जोड़ने जैसे अनेक कार्य हो रहे हैं।
सांसद ने कहा कि 2024 में हरियाणा और देश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बन रही है। उन्होंने कांग्रेस व इनेलो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब चुनाव नजदीक आते है तो विपक्ष को भी जनता याद आने लगती है। कांग्रेस ने हमेशा ही झूठ की नीति पर काम किया है।