जाट काॅलेज एक्सटेंशन लेक्चरर्स धरने को जोरदार समर्थन जारी 

जाट काॅलेज एक्सटेंशन लेक्चरर्स धरने को जोरदार समर्थन जारी 

कमलेश भारतीय 
हिसार, 10 फरवरी, 2022 : स्थानीय जाट काॅलेज के  112 एक्सटेंशन लैक्चरर्स का धरना आज तीसरे दिन में प्रवेश कर गया और इन लेक्चरर्स को विभिन्न संगठनों से जोरदार समर्थन भी मिलने लगा है । वहीं कल रात इन लेक्चरर्स को जाट काॅलेज कैम्पस से पुलिस ने लगभग साढ़े दस बजे बाहर खदेड़ दिया । लेक्चरर्स ने कहा कि वे ऐसे तरीकों से अपना आंदोलन छोड़ने वाले नहीं हैं और धरना रात को भी जारी रखा जायेगा । इन्होंने अपना टैंट काॅलेज के बाहर लगा लिया ।
इन लेक्चरर्स को समर्थन देने वालों में आईएसओ के प्रदेश सचिव तौसीफ चौधरी ,  दिनेश सहरावत , जाट काॅलेज के पूर्व हिंदी प्राध्यापक राजबीर मोर , बलराज मलिक, सुरेंद्र मान, आम आदमी पार्टी , जेजेपी, गुरु जम्भेश्वर शिक्षक संघ के प्रतिनिधि , एफ सी काॅलेज , किसान संघर्ष समिति , गवर्नमेंट काॅलेज, जाट आरक्षण समिति , सर्व कर्मचारी संघ, बार एसोसिएशन के सदस्य  योगेश सिहाग आदि ने समर्थन दिया । काॅलेज के बाहर जहां धरना जारी था , वहीं काॅलेज के अंदर प्रिंसिपल कार्यालय के बाहर पुलिस तैनात थी ।
प्रिंसिपल का पक्ष: 
दूसरी ओर प्रिंसिपल डाॅ नीलम लाम्बा ने इस सारे प्रकरण पर बात करते कहा कि यह सामान्य प्रक्रिया है । ये काॅलेज सामाजिक संस्था की ओर से चलाया जा रहा है और इतना आर्थिक बोझ नहीं उठा सकतीं । हरियाणा के सभी एडिड कालेजों में यही प्रक्रिया अपनाई जाती है । जहां तक मेरे विरोध की बात है तो मैंने सख्ती से नियमों का पालन करवाया जिससे मेरा विरोध किया जा रहा है । नियमों का पालन करवाने की लड़ाई है । काॅलेज में पंद्रह फरवरी से परीक्षाएं हैं और इसलिए कक्षाएं पहले से ही नहीं लग रहीं । यह पूछे जाने पर कि लैक्चरर्स का टैंट बाहर क्यों लगा है, के उत्तर में डाॅ नीलम ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां किसी भी कैम्पस में नहीं की जा सकतीं ।