दोआबा कालेज में झण्डा लहराया गया
जालन्धर, 25, जनवरी, 2024 दोआबा कालेज की स्टूडैंट काउंसिल तेजस्वी दोआब द्वारा कालेज के ओपन एयर थेयटर में गणतन्त्रा दिवस को समर्पित समागन का आयोजन किया गया जिसमें प्रिं. डॉ. प्रदीप भण्डारी बतौर मुख्य मेहमान, श्री रोशन लाल शर्मा-सोशल वर्कर एवं ग्रीन ऐक्टिविस्ट, श्रीमति सरोज कपूर-कम्युनिटी फस्लिटेटर-स्वच्छ भारत टीम बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रो. सुरजीत कौर व प्रो. सोनिया कालड़ा- संयोजकों तेजस्वी दोआब, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने किया गया ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने विद्यार्थियों को गणतन्त्र दिवस की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि हम सभी को क्वालिटी भारत के निर्माण हेतु निरन्तत्रा से अपना सार्थक योगदान सदैव देने के लिए तत्पर रहना होगा ।
इस मौके पर कालेज के विद्यार्थियों ने देश भक्ति के गीत, कविता उच्चारण, लोक नाच तथा भांगड़ा पेश किया । प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व प्राध्यापकों ने श्री रोशन लाल शर्मा, श्रीमती सरोज कपूर और बढ़िया प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को इस मौके पर सम्मानित किया । डॉ. प्रिया चोपड़ा ने उपस्थित को अपने वोट का सही इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करने के लिए वोटर्स प्लेज करवाया । इस दौरान गणतन्त्रता दिवस को समर्पित झण्डा भी लहराया गया तथा समारोह की समाप्ति दोआबा गाण के साथ की गई ।