दोआबा कालेज में नया समैस्टर हवन यज्ञ द्वारा आरम्भ
जालन्धर, 14 जनवरी, 2025: दोआबा कालेज के जनवरी 2025-26 के नए सत्र का शुभारम्भ कालेज के स्टूडैंट कांऊसिल द्वारा हवन यज्ञ समागन का आयोजन करके किया गया । प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, पं. जय प्रकाश, पं. हंस राज, विद्यार्थियों, शिक्षक व गैर शिक्षक स्टाफ ने पवित्र हवन कुंड में आहुतियाँ डाल कर सभी विद्यार्थियों के मंगलमय भविष्य की कामना की ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए मकर संक्रांति के पावन पर्व तथा भारतीय नव वर्ष की परम्परा के बारे में जानकारी दी । उन्होंने कहा कि पावन हवन एक आत्मिक रासायनिक पवित्र क्रिया है जिससे ना केवल इसमें सम्मलित होने वाले विद्यार्थियों, शिक्षक व गैर शिक्षक स्टाफ बल्कि हमारे आस-पास के वातावरण में मौजूद कण-कण के जीवन पर इसका साकारात्मक प्रभाव पड़ता है । छात्रा ईशिता ने मकर संक्रांति के वैज्ञानिक एवं धार्मिक तथ्यों के बारे में सभी को बताया । विद्यार्थी तेजस, कोमल, रीतिका, नवनीत, नवरीत, वैशाली व क्रीतिका ने भजन, गीत व समूह नृत्य पेश किया ।
इस मौके पर प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. ईरा शर्मा, प्रो. के.के. यादव ने कालेज के प्राध्यापकों को स्किल डिवैल्पमैंट कोर्सिस करवाने के लिए सम्मानित किया तथा कालेज के गैर शिक्षक कर्मियों जिनके जन्मदिन मकर संक्रांति वाले माह में होते हैं को भी सम्मान चिह्न दिये । छात्रा बिपाशा हैड गर्ल ने वोट ऑफ थैंक्स दिया । प्रो. प्रिया चोपड़ा, प्रियंका, ईशिता और तेजस ने मंच संचालन बखूबी किया ।