भूगोल विभाग में विद्यार्थियों व स्टाफ ने चलाया स्वच्छता अभियान

भूगोल विभाग में विद्यार्थियों व स्टाफ ने चलाया स्वच्छता अभियान

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के भूगोल विभाग में विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान चलाया।

विभागाध्यक्ष प्रो. महताब सिंह ने बताया कि विभागीय परिसर में स्वच्छता एवं पर्यावरण जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस पहल की शुरुआत की गई। उन्होंने दैनिक जीवन में स्वच्छता की भूमिका पर जोर देते हुए विद्यार्थियों को स्वच्छता को एक नियमित अभ्यास के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल से विद्यार्थियों में जिम्मेदारी और सामुदायिक जुड़ाव की भावना पैदा होती है।

एम.ए. प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने शोधार्थियों के साथ मिलकर स्वच्छता गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाई, जबकि स्टाफ सदस्यों ने भी उनका साथ दिया और टीम वर्क और प्रतिबद्धता का परिचय दिया। संकाय सदस्यों प्रो. सचिंदर सिंह, प्रो. बीनू सांगवान, प्रो. केवी चमार, प्रो. प्रमोद भारद्वाज, प्रो. रेणु आर्य और डॉ. प्रदीप कुमार सहित गैर-शिक्षक कर्मियों सुम्मी शर्मा, ज्योति भारद्वाज, संदीप कुमार व उमेश ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया।