विद्यार्थियों व शिक्षकों ने किया सामान्य योग प्रारूप का अभ्यास

विद्यार्थियों व शिक्षकों ने किया सामान्य योग प्रारूप का अभ्यास

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के टैगोर सभागार में बुधवार सुबह सामान्य योग प्रारूप का अभ्यास किया गया।

डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि छात्र कल्याण कार्यालय कर्मी एवं योग प्रशिक्षक नरेश अहलावत ने योग प्रोटोकाल का अभ्यास करवाया। इस कार्यक्रम में एमडीयू के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स, संबद्ध महाविद्यालयों एवं यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए। योग अध्ययन केन्द्र के निदेशक प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग से एकाग्रता बढ़ती है। इस दौरान डॉ. तेजपाल, डॉ. बलवीर आचार्य, डॉ. एकता नरवाल, डॉ. रेखा धींगड़ा तथा डॉ. नेहा खुराना सहित प्रतिभागी विद्यार्थी मौजूद रहे।