आईएचएम के वार्षिकोत्सव ‘क्षितिज’ में विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

अनीत बने स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर।

आईएचएम के वार्षिकोत्सव ‘क्षितिज’ में विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय तिलयार स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में पिज़्ज़ा विंग्स के सौजन्य से वार्षिकोत्सव ‘क्षितिज’ का आयोजन किया गया। व्याख्याता विकास देशवाल ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिज़्ज़ा विंग्स के प्रबंध निदेशक आदित्य ढांडा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में तिलयार के प्रबंधक नरेंद्र राणा उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि आदित्य ढांडा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को अपने क्षेत्र में सफल बनने का आह्वान करते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की।

इस दौरान विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर उपस्थित जन का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में वर्ष भर शैक्षणिक व खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यार्थी अनीत सिवाच को स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के खिताब से नवाजा गया। प्रिंसिपल इंचार्ज संजीब डे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान सांस्कृतिक टीम के सदस्य बृजेश वाधवा, राजाराम, प्रतिभ बुडानिया, रविंद्र कुमार, तरुण हुड्डा, मुनेष सहित अन्य स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।