सांख्यिकी में करियर संभावनाओं की जानकारी दी विद्यार्थियों को

सांख्यिकी में करियर संभावनाओं की जानकारी दी विद्यार्थियों को

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के सांख्यिकी (स्टैटिसटिक्स) विभाग में वीरवार को एक्सटेंशन लेक्चर-कम-इंटरेक्टिव सेशन का आयोजन किया गया।

प्रतिष्ठित गणितज्ञ एवं कुरुक्षेत्र विवि के पूर्व प्रो-वाइस चांसलर प्रो. डी.एस. हुड्डा ने बतौर रिसोर्स पर्सन विद्यार्थियों को सफलता प्राप्ति के महत्वपूर्ण टिप्स दिए और प्रभावी अध्ययन आदतें विकसित करने के महत्व से अवगत करवाया। उन्होंने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपनी शैक्षणिक गतिविधियों में नियमित और समय का पाबंद होना चाहिए।

प्रो. डी.एस. हुड्डा ने कहा कि आज प्रौद्योगिकी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गई है और सांख्यिकी, गणित और कंप्यूटर विज्ञान जैसे क्षेत्रों में रोजगार क्षमता बढ़ाने में यह महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर सांख्यिकी में डिग्री की मांग तेजी से बढ़ रही है और इस क्षेत्र में बेहतर करियर की अपार संभावनाएं हैं। सांख्यिकी विभागाध्यक्ष प्रो. एस.एस. मलिक ने स्वागत भाषण दिया और आभार जताया। इस दौरान विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।